पहाड़कट्टा पोठिया थाना की पुलिस ने शनिवार को अपहरण कांड के एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया है. वहीं अपह्रता युवती को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपित राहुल कुमार नौकट्टा गांव का रहने वाला है. आरोपित पर एक युवती को अपहरण करने का आरोप है. घटना को लेकर पीड़िता के परिजनों ने बीते 14 जून को थाना में कांड दर्ज कराया था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपित राहुल कुमार दिल्ली एनसीआर में युवती को लेकर था. हाल ही में वह पोठिया के नौकट्टा गांव अपने घर पहुंचा था. जहां से पुनः शनिवार को दिल्ली जाने की फिराक में था. जिसके बाद पोठिया चौक के समीप दोनों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हिरासत में ले लिया. युवती को महिला पुलिस पदाधिकारी की अभिरक्षा में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया और आरोपित राहुल कुमार को जेल भेज दिया गया है. गिरफ्तारी अभियान में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन,अनुसंधानकर्ता एसआई सुजीत कुमार, एसआई अखिलेश कुमार, एसआई नेहा कुमारी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है