Bettiah : बगहा.
प्रखंड बगहा एक अंतर्गत नड्डा पंचायत के वार्ड नंबर 13 इनार-बरवा गांव में बीती रात मुंद्रिका मुखिया के घर में आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गया. इस दौरान अग्नि पीड़ित ने बताया कि घर में रखे चावल, गेहूं, शादी के लिए रखा गया पैसा के साथ-साथ बकरी, भैंस, गाय, मुर्गा भी जलकर राख हो गए. उन्होंने कहा शनिवार के रात करीब 10 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गए. अचानक घर में तेज आग की लपटें तथा तड़-तड़ की आवाज हुई और नींद खुली तो देखा कि मेरा घर जल रहा है. मैंने चिल्लाना शुरू किया तो मेरे पड़ोसी आकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया. उसी दौरान भैरोगंज थाना को सूचना दिया गया. बगहा एवं भैरोगंज के फायर ब्रिगेड पहुंचा तब जाकर आग पर काबू पाया गया. तब तक घर में रखा गया चावल, गेहूं, कपड़ा, बर्तन के साथ 3 भैंस, 1 गाय, 6 बकरी, 15 मुर्गी जल कर राख हो गए. वहीं बेटी की शादी के लिए कर्ज लेकर एक लाख रुपये घर में रखा था, सभी रुपये जल गया. वहीं तीन मवेशी जख्मी हैं. जिसका इलाज मवेशी अस्पताल भैरोगंज के मवेशी डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है. लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं मुखिया द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया. इस बाबत भैरोगंज थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही थाना में स्थित फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए इनार-बरवा भेजा और बगहा से भी फायर ब्रिगेड पहुंचा था. दोनों फायर ब्रिगेड के अथक प्रयास आग पर काबू पा लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है