Bettiah : गौनाहा . मटियरिया थाना क्षेत्र के शेरवा मस्जिदवा गांव से शनिवार को दिवा गश्ती के दौरान पुलिस ने एक बालू लोड ट्रैक्टर टेलर जब्त किया है. थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के शेरवा मस्जिदवा गांव से एक बालू लोड ट्रैक्टर ट्रेलर को जब्त किया गया है. गाड़ी ऑनर की पहचान अभी नहीं हो पाई है. लेकिन गाड़ी चालक थाना क्षेत्र के बरहरवा गांव निवासी स्वर्गीय भोज चौधरी का पुत्र प्रेम नारायण चौधरी को गाड़ी सहित पकड़ा गया है. वही उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को जेल भेज दिया गया है. वही टीम का नेतृत्व एसआई दीपक राम कर रहे थे. बता दें कि मटियारिया थाना क्षेत्र में बालू माफियाओं का एक बहुत बड़ा संगठन है. उसके बदौलत यह बालू माफिया हमेशा अपने कारोबार का अंजाम देते रहते हैं. लेकिन पुलिस भी उनके मंसूबों को नेस्ततोनाबुद करने के लिए हमेशा तत्पर पर रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है