Bettiah : श्रीनगर . पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार की शाम छापामारी की. इसमें पांच लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक को दबोच लिया तथा एक बाइक की जब्त कर ली. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर छापामारी की गई. पूजहा पीपा पुल के समीप युवक बाइक पर सवार होकर पांच लीटर अंग्रेजी शराब लेकर आ रहा था. जिसे रोककर तलाशी ली गई. उसकी डिक्की से 5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. आरोपित लाला टोला बगही गांव के सुभाष कुमार पर प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है