इस्माईलपुर-बिंद टोली में रविवार की दोपहर को गंगा नदी खतरे का निशान पार कर तबाही मचाने को मचल रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल कार्यालय नवगछिया के अनुसार शनिवार की शाम छह बजे खतरे के निशान 31.60 मीटर पर गंगा नदी बह रही थी. रविवार की दोपहर को खतरे के निशान 30 सेंटीमीटर ऊपर 31.90 मीटर पर बह रही है.गंगा व कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि के बाद शनिवार की देर रात ब्रह्मोत्तर धार में पानी प्रवेश कर गया. गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश करने की संभावना बढ़ गयी है. बाढ़ आने की संभावना से ग्रामीणों में भय समाने लगी है. बिंद टोली स्थित स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में 55-60 मीटर में शनिवार की देर रात को भीषण कटाव से अफरा तफरी मच गयी. स्पर संख्या नौ के डाउनस्ट्रीम में कटाव होने से तिनटंगा करारी गांव पर बाढ़ व कटाव का दबाव बढ़ गया है. हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से बालू भरी बोरियों से फ्लड फाइटिंग कार्य कर स्पर के ध्वस्त हुए भाग को रीस्टोर करने का कार्य किया जा रहा है. ई गोपाल कृष्ण मिश्रा, अधीक्षण अभियंता ई संजीव शैलेश व कार्यपालक अभियंता ई गौतम कुमार दल बल के साथ ध्वस्त स्पर को रीस्टोर करने की जद्दोजहद में जुटे हैं.
पानी बढ़ने से दियारा क्षेत्र के लोगों को सता रहा कटाव का डर
गंगा के जलस्तर में वृद्धि से पीरपैंती दियारा क्षेत्र के निचले इलाकों सहित व विभिन्न नदी, नालों, जोला, ढाबों में गंगा का पानी फैलने लगा है. गंगा के पानी के फैलने से दियारा के किसानों को खेतों में लगी सब्जी फसल व मवेशियों के चारा डूबने का भय सताने लगा है. बाखरपुर दियारा में गांव के बाहर बहियार में तथा बाबुपुर दियारा के बहियार में गंगा का पानी फैलने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ गयी है. चौखंडी एवं बाबुपुर के पास पिछले वर्ष बाढ़ में ध्वस्त पुल के पास अभी तक डायवर्सन नहीं बन पाया हैं. बाबुपुर में क्षतिग्रस्त पुल के पास पानी आ गया है.चौखंडी के पास डायवर्सन नही बनने से पानी के बढ़ने से बाखरपुर सहित आसपास के इलाका के लोगों को प्रखंड कार्यालय सहित स्टेशन अस्पताल आने के लिए नाव ही एकमात्र साधन रह जायेगा. रानी दियारा और टपुआ क्षेत्र में कटाव का डर वहां पर रह रहे ग्रामीणों को सता रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है