23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news सुलतानगंज में बनेगी तीन नयी सड़क, सात की मिली स्वीकृति

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सात नयी सड़क की स्वीकृति मिली है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि शाहकुंड़ प्रखंड में चार व

मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सुलतानगंज विधानसभा क्षेत्र में सात नयी सड़क की स्वीकृति मिली है. विधायक प्रो ललित नारायण मंडल ने बताया कि शाहकुंड़ प्रखंड में चार व सुलतानगंज प्रखंड में तीन नयी सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है. सुलतानगंज प्रखंड में इंग्लिश, रतनपुर, कहार टोला से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से, पीएमजीएसवाई सड़क रसीदपुर से रविदास टोला इंग्लिश रतनपुर तक व कुशवाहा टोला मनिहारी से असरगंज-शंभूगंज आरसीडी रोड तक सड़क की स्वीकृति मिली है. विधानसभा में कुल सात सड़क 8.900 किलोमीटर बननी है. नयी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त कर विधायक का आभार व्यक्त किया.

घटिया सड़क निर्माण बर्दाश्त नहीं, कार्य की जांच कराने की मांग

नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने वार्ड में सड़क के घटिया कार्य की शिकायत पर भुगतान पर रोक लगाने को लेकर ईओ को पत्र दिया है. उन्होंने बताया कि नप वार्ड 27 में वार्ड पार्षद सलिता देवी से पीसीसी सड़क का गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने को लेकर आवेदन मिला है. मुख्य पार्षद ने बताया कि भुगतान पर रोक लगाने को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया है.. कार्य की गुणवत्ता प्राक्कलन के अनुसार नहीं किया गया है.

श्रावणी मेला पूर्व एनएच सड़क व नाला का निर्माण पूरा हो

श्रावणी मेला से पूर्व एनएच सड़क व नाला निर्माण का काम पूरा हो इसको लेकर नप मुख्य पार्षद ने पहल शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि 18 माह से शहर में मुख्य बाजार और अबजूगंज से कृष्णागढ़ चौक तक सड़क व नाला निर्माण का कार्य अव्यवस्थित व अनियमित तरीके से कराया जा रहा है. नगर क्षेत्र की बड़ी आबादी परेशानी में है. पेयजलापूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है. एनएच के संबंधित अधिकारियों व प्रोजेक्ट मैनेजर से दूरभाष पर आग्रह किया गया, किंतु कार्य में यथोचित गति नहीं आयी है. मुख्य पार्षद ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त से श्रावणी मेला पूर्व कार्य पूर्ण कराने का अनुरोध किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel