22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बलात्कारियों के खिलाफ नवादा में महिलाओं ने निकाला मौन जुलूस

नवादा नगर. शहर में नूतन उदय फाउंडेशन की महिलाओं ने बलात्कारियों के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस महावीर मार्केट से शुरू होकर पुरानी कचहरी रोड और थाना रोड होते

नवादा नगर. शहर में नूतन उदय फाउंडेशन की महिलाओं ने बलात्कारियों के विरोध में मौन जुलूस निकाला. जुलूस महावीर मार्केट से शुरू होकर पुरानी कचहरी रोड और थाना रोड होते हुए भगत सिंह चौक तक पहुंचा. फाउंडेशन की संचालिका प्रगति श्रीवास्तव के नेतृत्व में महिलाओं ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. प्रगति श्रीवास्तव ने कहा कि देश और बिहार में बलात्कार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसके बावजूद कोई कठोर कानून नहीं बनाया गया है. उन्होंने कहा कि नाबालिग बच्चियों के साथ भी बलात्कार की घटनाएं हो रही हैं. मुजफ्फरपुर और नवादा में भी ऐसी घटनाएं सामने आयी हैं. जांच में देरी से दोषी बच जाते हैं और वे दूसरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. महिलाओं ने मौन जुलूस के माध्यम से सरकार से बलात्कारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. जुलूस में शामिल महिलाओं ने अपनी आवाज को मौन रखकर अपना विरोध दर्ज कराया. जुलूस में संध्या सिंह, नूतन बिहारी, राखी गुप्ता, बंटी सिंह, अपर्णा कोशिश, सुमन कुमारी, सरला कुमारी, गौरी देवी, रंजना कुमारी, किरण कुमारी, सुशीला कुमारी, नुसरत खातून, प्रियंका कुमारी और जुली कुमारी समेत कई महिलाएं शामिल हुईं. महिलाओं ने सरकार से मांग की कि बलात्कार के मामलों में जांच की प्रक्रिया को तेज किया जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए. उन्होंने कहा कि जब तक कठोर कानून नहीं बनेगा, तब तक बलात्कार की घटनाएं नहीं रुकेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel