बोकारो, समाहरणालय सभागार में अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी की अध्यक्षता में बुधवार को विस्थापित अप्रेंटिस के प्रतिनिधियों के साथ बीएसएल प्रबंधन की बैठक हुई. बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की क्रमवार समीक्षा की गयी. प्रतिमाह 50-50 अप्रेंटिस अभ्यर्थियों को अनुबंध पर नियोजन को लेकर की गयी कार्रवाई के संबंध में अपर समाहर्ता ने जानकारी ली. इस पर इडी एचआर राजश्री बनर्जी ने बताया कि 50-50 के क्रम में 150 अभ्यर्थियों के नियोजन को लेकर सूची जारी कर संबंधित अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है, लेकिन काफी कम संख्या में अभ्यर्थियों ने योगदान किया है. इस पर विस्थापित संघ के प्रतिनिधियों को जिनका नियोजन के लिए सूची में नाम है, उन्हें योगदान करने के लिए कहा गया. संघ के प्रतिनिधियों ने कहा कि नियोजन के साथ आवास, मेडिकल सेवा व 60 वर्ष की अटूट सेवा देने की बात कहीं गयी थी. इस दिशा में बीएसएल प्रबंधन ने कोई पहल नहीं की गयी है. अपर समाहर्ता ने बीएसएल प्रबंधन से मामले की अद्यतन जानकारी मांगी. जिस पर संबंधित पदाधिकारियों का जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. उन्होंने कहा कि आवास, मेडिकल सेवा व 60 वर्ष की अटूट सेवा को लेकर मुख्यालय से पत्राचार किया गया है. अपर समाहर्ता ने सक्षम प्राधिकार से आवास,मेडिकल सेवा एवं 60 वर्ष की अटूट सेवा के संबंध में स्पष्ट दिशा -निर्देश प्राप्त करने की बात कहीं. उन्होंने कहा कि अगली बैठक में इस पर स्पष्ट स्थिति होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बैठक में जो भी निर्णय लिया जाता है, अगली बैठक में उसका अद्यतन प्रगति व उत्तर रहना चाहिए. बैठक में दिवगंत प्रेम महतो की प्रतिमा स्थापित को लेकर जगह चिन्हित किये जाने पर भी चर्चा की गयी. बीएसएल को अगली बैठक में इस बाबत भी प्रगति की स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया. अपर समाहर्ता ने कहा कि जिला प्रशासन विस्थापित की सभी समस्याओं को समाप्त करने के लिए गंभीर है, इस दिशा में उपायुक्त लगातार बीएसएल प्रबंधन के साथ बैठक कर रणनीती तैयार कर रहे हैं. बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी चास प्रांजल ढांडा, जिला श्रम अधीक्षक श्री रंजीत कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी बम बैजु, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह समेत बीएसएल के प्रमोद कुमार, एसए हुसैन आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है