किशनगंज. चलती ट्रेन को चेन पुलिंग कर रोकने के आरोप में दो युवक को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. गायसल रेलवे स्टेशन के समीप 12501 डाउन नॉर्थ ईस्ट को चेन पुलिंग करने के आरोप में शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपित सफर के दौरान अचानक मोबाइल हाथ से छूटकर नीचे गिर गया. उसने चेन पुलिंग कर अपनी मोबाइल को ढ़ूंढ़ लिया लेकिन आरपीएफ जवानों ने उसे गिरफ्तार कर लिया जबकि शहर के रूईधासा रमजान पुल के समीप 13182 डाउन सिलघट कोलकाता एक्सप्रेस में चेन पुलिंग करने के आरोप में सिलीगुडी निवासी संजय साव को गिरफ्तार किया गया. स्थानीय आरपीएफ थाने में दोनों आरोपितों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है