24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chaibasa News : पवन चौक से भगत सिंह तक मात्र 500 मीटर में करीब 103 गड्ढे

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से चाईबासा व रांची को जोड़ने वाली एनएच-75 मुख्य सड़क की स्थिति शहर में काफी बदतर हो गयी है. पवन चौक से भगत सिंह चौक तक एनएच-75 गड्ढों

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर से चाईबासा व रांची को जोड़ने वाली एनएच-75 मुख्य सड़क की स्थिति शहर में काफी बदतर हो गयी है. पवन चौक से भगत सिंह चौक तक एनएच-75 गड्ढों में तब्दील हो गया है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. विशेष रूप से मरीजों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है. कुछ दिन पहले विभाग द्वारा गड्ढों की मरम्मत के नाम पर छोटे-छोटे पत्थर डालकर छोड़ दिया गया है. इससे दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हो रही है. एनएच-75 की स्थिति इतनी खराब है कि कुछ लोगों का कहना है कि पवन चौक से भगत सिंह चौक तक पैदल चलना मुश्किल है.सड़क के गड्ढों को पार करते समय यात्रियों को बहुत सावधानी बरतनी पड़ रही है. एनएच-75 में गड्ढों के कारण दुर्घटना होने की संभावना है.

मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी:

एनएच-75 पर बड़े-बड़े गड्ढे मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति की गयी है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है. साथ ही हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है. बरसात में गड्ढों में जल जमाव हो जाता है. इससे राहगीरों को काफी संभल कर आवागमन करना पड़ता है. शहरवासियों की मांग है कि एनएच-75 की मुख्य सड़क की तत्काल मरम्मत की जानी चाहिए. विभाग तत्काल संज्ञान लेकर सड़क पर चलने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये उपाय कराये. एनएच-75 की स्थिति चिंताजनक है. इस पर तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि यात्रियों को हो रही परेशानी और दुर्घटनाओं को रोका जा सके. पवन चौक से भगत सिंह चौक तक तक दूरी मात्र 500 मीटर है. इस पर करीब 103 गड्ढे उभर आये हैं. इसके अलावे ओवरब्रिज के नीचे हनुमान चौक के समीप एनएच-75 में बड़ा सा गड्ढा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel