जैंतगढ़.
चंपुआ स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया. मौके पर सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य अखिल चंद्र प्रधान बताया कि वैज्ञानिक नवाचार किस प्रकार मानव जीवन में सहायक सिद्ध हुए हैं. प्रबंधन समिति के अध्यक्ष रमाकांत प्रधान ने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक बनने और पर्यावरण व संस्कृति की रक्षा करने का आह्वान किया. मौके पर आचार्य शरत चंद्र प्रधान ने विज्ञान मेले की जानकारी दी. विज्ञान मेला में विज्ञान परियोजनाएं, गणित परियोजनाएं, सांस्कृतिक ज्ञान प्रश्नोत्तरी मंच, मूर्तिकला, सांस्कृतिक ज्ञान चर्चा व आदि प्रतियोगिताएं बाल, युवा, वयस्क में आयोजित की गयी. कुल 49 विज्ञान परियोजनाएं प्रदर्शित की गयी. प्रतियोगिता में 235 विद्यार्थियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडल में अखिल चंद्र प्रधान, देवेंद्र गिरि आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है