ग्वालपाड़ा रविवार को ग्वालपाड़ा प्रखंड अंतर्गत विषबाड़ी पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा चलो गांव की ओर के तहत अति पिछड़ा सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद पंचायत अध्यक्ष विलास चन्द्र यादव एवं संचालन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मो. शाहिद ने किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारीगंज विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी इंजीनियर प्रभाष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा का मूल मंत्र ही सामाजिक न्याय और समता है. आज का यह सम्मेलन इस बात का प्रमाण है कि पार्टी गांव-गांव, टोला-टोला जाकर अति पिछड़े, वंचित, दलित और गरीब तबकों को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है. बिहारीगंज विधानसभा में हमारी प्राथमिकता यही है कि हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित हो और हर लोगों की आवाज सुनी जाय. बिहारीगंज विधानसभा की एक-एक पंचायत तक जाकर हम सामाजिक न्याय की लौ जलायेंगे. गांव का हर व्यक्ति बदलाव चाहता है,और यह बदलाव अब रुकने वाला नहीं है. यह सम्मेलन उसी परिवर्तन का एक पड़ाव है. हम तेजस्वी यादव के संकल्पों को हर घर तक पहुंचायेंगे. आगे ई प्रभाष ने कहा कि भाजपा – आरएसएस के द्वारा प्रशासनिक मिलीभगत से गरीब, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक और युवा मतदाताओं का नाम सूची से जानबूझकर हटाए जा रहे हैं. यह एक सुनियोजित साजिश है ताकि सत्ता विरोधी मतदाताओं को मतदान से वंचित किया जा सके.राजद चुप नहीं बैठेगी, हर पंचायत में जन-जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोकतंत्र के अधिकार की रक्षा की जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि कहा 2025 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत केवल जरूरी नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य के लिए अनिवार्य है. जनता अब बदलाव चाहती है, और यह बदलाव गांव से ही शुरू होगा. मौके पर नुनु झा,किसान सेल प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र यादव,शिवकुमार मंडल,वकील मंडल,सतीश मंडल,रामचन्द्र साह,जयराम ठाकुर,चंद्रकिशोर, मो. शमशाद,सुनील कुमार,गजेंद्र यादव,शंकर यादव सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है