Cyber Security Advice:रोसड़ा : साइबर क्राइम अब पूरे विश्व में फैल चुका है. ऐसे अपराधी अब चोरियां नहीं बल्कि डिजिटल चोरी करते हैं. किसी के बैंक अकाउंट से साइबर अपराधियों द्वारा पैसे गायब होते हैं, तो 10 से 15 मिनट के अंदर 1930 नंबर पर डायल कर शिकायत करें. इससे आपका गायब पैसा रिकवर हो जायेगा. किसी भी लिंक पर क्लिक करने से पहले सोचे. एटीएम से पैसे निकलाते समय अकेले जायें. पीन का उपयोग करते समय आपके पीछे कोई ना हो, इसका ख्याल रखें. यह बातें पुनि सह थानाध्यक्ष लालबाबू कुमार ने स्थानीय यूआर कॉलेज के सभागार में प्रभात खबर द्वारा साइबर क्राइम के विरुद्ध जन आंदोलन के तहत संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. उन्होंने आमजन को जानकारी देते हुए कहा कि साइबर अपराधी मौसम के हिसाब से अपना ठगी का खेती करते हैं. किस मौसम में उन्हें क्या करना है,उसी हिसाब से वे लिंक डालते हैं. बताया कि ऐसे लिंक को मोबाइल पर खोलने से बगैर बैंक के जानकारी के डायरेक्ट साइबर अपराधी के पास ओटीपी चला जायेगा. जिससे आपके खाते के पैसे उनके खाते में ट्रांसफर हो जायेगा. ग्रामीण क्षेत्र के लोग इस ठगी के ज्यादा शिकार होते हैं. कहा कि ऐसे अपराधी पुलिस के नाम पर भी स्कैनर भेज पैसे की मांग करते हैं. इस तरह का कोई भी फोन कर ठगने की कोशिश करें तो अविलंब पुलिस को सूचना दें. सरकार द्वारा एनसीआरबी नामक पोर्टल दिया गया है. जिस पर इस तरह के एफआईआर को डाउनलोड कर आमलोग भी देख सकते हैं.
जन-जन तक पहुंच चुके हैं साइवर अपराधी
डा विनय कुमार के संचालन में कानून विद् डॉ सौरभ कुमार झा ने प्रभात खबर के इस मुहिम की प्रशंसा करते हुए कहा कि साइबर अपराधी जन-जन तक पहुंच चुका है. साइबर अपराध कंप्यूटर, विभिन्न नेटवर्क और डिजिटल उपकरणों का उपयोग कर किये गये आपराधिक कृत्यों का एक समूह है. इसका प्रभाव साइबर अपराध व्यक्तियों,व्यवसायों और सरकारी संगठनों को गंभीर वित्तीय,प्रतिष्ठा और कानूनी नुकसान पहुंचा सकता है. इसमें डाटा चोरी, वित्तीय धोखाधड़ी और व्यवसाय के संचालन में व्यवधान शामिल हैं. कहा कि पाकिस्तान के पास वर्ल्ड क्लास के हैकर्स हैं. साइबर क्राइम मुख्यतः डिजिटल वे में होता है. साइबर क्राइम हमारे निजता के अधिकार का हनन करता है.– साइबर क्राइम के विरुद्ध प्रभात खबर के जन आंदोलन में शामिल हुए बुद्धिजीवी और छात्र-छात्राएं
उन्होंने उपस्थित छात्राओं को सावधान करते हुए कहा कि सोशल साइट्स पर अपलोड किये गये आपके फोटो को वायरल कर साइबर अपराधी विभिन्न तरह से ठगने की कोशिश करते हैं. इसके लिए धारा 66 ई कानून बना है. लैपटॉप या मोबाइल उपयोग करते समय ही अकाउंट को हैक कर लिया जाता है. उसी समय मैसेज भी आते रहते हैं. ऐसे लिंक को नहीं खोलना चाहिए. उन्होंने पासवर्ड को समय-समय पर बदलने की सलाह दी. एक ही सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से डाटा चोरी होती है. महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि भारत सरकार के सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी कहा है कि किसी भी इनफॉरमेशन को किसी से साझा ना करें. पुलिस वाहन,सेना,रेल या सुरक्षा सामग्रियों के आवागमन का फोटो ना खींचे. वैसे फोटो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी नहीं करें. उन्होंने सुरक्षित पासवर्ड का उपयोग करने, फिशिंग और अन्य ठगों से सावधान रहने,अपने सॉफ्टवेयर को अपडेट करने एवं साइबर सुरक्षा हेतु जागरूकता फैलाने की सलाह दी.प्रभात खबर की मुहिम अनोखा
भारत सरकार गृह मंत्रालय राजभाषा आयोग के सदस्य डॉ उमाकांत प्रसाद ने प्रभात खबर के इस जन आंदोलन को अनोखे संवाद कार्यक्रम की संज्ञा दी. संयोगवश उनके संबोधन के बीच में ही उपस्थित डॉ अमरेश कुमार सिंह के मोबाइल पर एक साइबर अपराधी का कॉल आ गया. जिसे उन्होंने उपस्थित लोगों को भी सुनाया. जिसमें कहा गया कि ””””””””””””””””””””””””””””””””अधिक जानकारी के लिए नौ दबाएं, ग्राहक सेवा के लिए शून्य दबाएं,गैर कानूनी प्रयोग के कारण आपका मोबाइल 2 घंटे में बंद कर दिया जाएगा…. इस तरह के कॉल को सुनकर सभी अचंभित थे. डॉ उमाकांत ने कहा कि मोबाइल में आपके जीवन की सारी जानकारियां छुपी हुई है. उन्होंने सतर्क करते हुए कहा कि किसी भी गलत चीजों को क्लिक न करें.साइबर क्राइम अब डिजिटल अरेस्टिंग तक पहुंच गई है. किसी कंपनी के नाम पर साइबर अपराधी द्वारा लालच देकर रिचार्ज करने का ऑफर भी देते हैं. उसे लिंक आउट करना चाहिए.इस लिंक को क्लिक करने से आपका डाटा और अकाउंट की जानकारी साइबर अपराधी को होता है.कहा कि दुनिया में आने वाले समय में एआई बहुत ही घातक सिद्ध होगा.सतर्कता से साइट का उपयोग करें. साथ ही कहा कि मोबाइल का उपयोग उतना ही करें जितना कि आपका स्वास्थ्य,धन और मन तीनों सुरक्षित रखा जा सके.प्रभात खबर को सराहा
इतिहास विभाग के डॉ रोहित कुमार ने प्रभात खबर के संवाद कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि साइबर अपराध की शिकायत हेतु निकटतम थाने में जाना चाहिए.उन्होंने इसके लिए बीएनएस की विभिन्न धाराओं 303,319,111,193,197,198 एवं 317 के तहत शिकायत की प्रकृति के अनुरूप करने की सलाह दी.अब चल रहा डिजिटल क्राइम
डॉ सतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व के समय में डकैती सेंधमारी जोड़ी पिस्टल के बल पर ल आदि की जाती थी परंतु वर्तमान समय में डिजिटल क्राइम चल रहा है बैंक निजी मामला फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर साइबर अपराधियों द्वारा निजता के साथ-साथ मान सम्मान वह धन का हनन हो रहा है उन्होंने कहा कि वर्तमान में हनी ट्रैप काफी प्रचलित है इससे बचना चाहिए उन्होंने किसी भी तरह के फोटो एवं वीडियो को शेयर नहीं करने की सलाह दी. डॉ अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि साइबर अपराधी अपना ड्यूटी करते हैं.उसके जाल में फंसने की गलती नहीं करना चाहिए. बिजली बिल, एटीएम एवं मोबाइल आदि बंद हो जाने जैसी बातें कर साइबर अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाता है.हमें सतर्क रहने की जरूरत है. कॉलेज के पुस्तकालय प्रभारी मनोज कुमार यादवेंदु ने कहा कि साइबर अपराधियों के प्रलोभन से अप्रभावित होकर बच सकते हैं.उन्होंने साइबर अपराधी के शिकार कई लोगों का उदाहरण भी प्रस्तुत किया. कहा कि प्रलोभन,सलाह,धमकी से घबराए बगैर त्वरित निर्णय न लेकर बच सकते हैं. ठगी का शिकार होने पर त्वरित क्राइम ब्यूरो को सूचित करने,अनजाने ऐप या लिंक को न खोलकर बच सकते हैं. पासवर्ड या अन्य निजी जानकारी शेयर नहीं कर इससे बचा जा सकता है.असत्यापित कॉल को इग्नोर करने की सलाह
डॉ रंजन कुमार ने असत्यापित कॉल या मैसेज को इग्नोर करने,मोबाइल या लैपटॉप साझा करते समय शारीरिक संपर्क की उपेक्षा करने की सलाह दी. कॉलेज के प्रधान सहायक हेमकांत ठाकुर ने प्रभात खबर की इस जन आंदोलन को साइबर अपराध की रोकथाम हेतु मिल का पत्थर बताया. कहा कि साइबर अपराधी विभिन्न तरीके से ठगी की कोशिश करते हैं. आयकर विभाग का भी हवाला देते हुए टैक्स जमा नहीं करने एवं छापेमारी होने का भय दिखाकर एवं बच्चों की दुर्घटना होने व उसके इलाज के लिए राशि भेजे जाने जैसी बातें कह कर लोगों से पैसे ठगने की कोशिश करते हैं. इससे बचना चाहिए.इस संवाद कार्यक्रम को डॉ श्याम सुंदर शर्मा, डॉ अरुण कुमार राय, डॉ सुमन पासवान, शोधकर्ता प्रो आस्था कुमारी के अलावे छात्र-छात्राओं ने भी संबोधित किया. मौके पर दुर्गा कुमारी, निशा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुमारी शुभ्रा, श्वेता कुमारी, नाजुक कुमारी, शिवम कुमार, हर्ष कुमार ठाकुर, ऋतुराज, ऋषभ मिश्रा, स्वाति शर्मा, सुरुचि कुमारी, प्रिया भारती, कल्पना कुमारी, तेजस्विनी कुमारी, अलका रानी, कंचन कुमारी, बिट्टू कुमार, रघुवीर कुमार, आशुतोष कुमार राय, लव कुश कुमार, नीरज कुमार, प्रकाश कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है