मॉडल अस्पताल में कटौती पर मरीजों का हंगामा सुबह से दोपहर तक चलता रहा हंगामे का दौर बिजली आने पर पर्ची कटाने के लिए भिड़े मरीज वरीय संवाददाता मुजफ्फरपुर मॉडल अस्पताल में ओपीडी शुरू होते ही बिजली कटौती हो गयी. करीब एक घंटे तक बिजली नहीं आने पर मरीजों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान जेनेरेटर सेवा भी चालू नहीं की गयी. पर्ची के कटने से लेकर ओपीडी में इलाज तक बाधित हो गया. बिजली आने पर काम शुरू हुआ. हालांकि कुछ ही देर बाद फिर पर्ची कटाने के लिए दो मरीज भिड़ गये. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट होने लगी. कतार में पर्ची कटाने के लिए खड़े मरीज इधर-उधर भागने लगे. इस बीच गार्ड के आने के बाद बीच बचाव किया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ. कुढ़नी के गौतम कुमार पर्ची कटवा रहे थे. इसी बीच अखाड़ाघाट के रमण कुमार बगल से कतार में घुस गये. इमरजेंसी की बात कही. यह गौतम को ठीक नहीं लगा. उसने धक्का देकर रमण को बाहर निकाल दिया. इसी बात पर दोनों में बकझक शुरू हो गयी. कुछ देर बाद दोनों के बीच गाली-गलौज व मारपीट होने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है