पी
ड़ितों को दिलाया जायेगा मुआवजा
जमशेदपुर.
झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष सुजीत नारायण प्रसाद के निर्देश पर और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, व्यवहार न्यायालय जमशेदपुर के मार्गदर्शन में रविवार को डालसा (जिला विधिक सेवा प्राधिकार) की टीम ने एमजीएम और टीएमएच अस्पताल का दौरा किया. टीम में प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विशाल गौरव, प्रभारी सचिव अभिषेक प्रसाद, प्रभारी न्यायाधीश सिद्धांत तिग्गा सहित पीएलवी सदस्य और अन्य कर्मचारी शामिल थे.टीम ने एमजीएम अस्पताल पहुंचकर दुर्घटना में घायल मरीजों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना. इसके बाद टीएमएच में भर्ती गंभीर रूप से घायल रेणुका देवी से मुलाकात की, जो वर्तमान में क्रिटिकल केयर यूनिट में हैं. पीएलवी सदस्यों की मदद से मृतकों के परिजनों की पहचान कर उन्हें हादसे की सूचना दी गयी.मीडिया से बात करते हुए न्यायाधीश विमलेश कुमार सहाय ने कहा कि दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हुई है और एक नेत्रहीन मरीज की मां भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं. डालसा यह सुनिश्चित कर रहा है कि घायलों के इलाज में कोई कमी न हो. नियमानुसार पीड़ितों और मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है