27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा ने किया उन्हें याद, उनके योगदानों पर हुई चर्चा

दीपक 34 मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर भाजपा कार्यालय में पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 126वीं जयंती मनाई गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के

दीपक 34 मुख्य संवाददाता,मुजफ्फरपुर भाजपा कार्यालय में पूर्वी जिलाध्यक्ष विवेक कुमार की अध्यक्षता में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 126वीं जयंती मनाई गयी. कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित करके की गयी. इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला. वक्ताओं ने अपने संबोधन में बताया कि 6 जुलाई, 1901 को जन्मे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी भारतीय राजनीति, शिक्षा और राष्ट्रवाद के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ गये हैं. जनसंघ के संस्थापक और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता रहे डॉ. मुखर्जी ने स्वतंत्र भारत के शुरुआती तीन वर्षों तक जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल में पहले उद्योग और आपूर्ति मंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके द्वारा किये गये कई अहम कार्य भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हुए. डॉ. मुखर्जी का दृष्टिकोण भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना था. उन्होंने आयात पर निर्भरता कम करने और स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने की नीति अपनाई. उनके द्वारा पहले उद्योग मंत्री के रूप में बनाई गयी आर्थिक, औद्योगिक और राष्ट्रीय नीतियां आज भी प्रासंगिक हैं. उन्होंने भारतीय उद्योगों को आत्मनिर्भर बनाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर बल दिया. हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड जैसी बड़ी औद्योगिक परियोजनाओं की नींव उनके प्रयासों से ही रखी गई, जो बाद में भारत के औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित हुईं. नेहरू मंत्रिमंडल में रहते हुए डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर, धर्म और राष्ट्रवाद से जुड़े मुद्दों पर अपनी स्पष्ट और साहसिक राय दी. हालांकि, उनके और नेहरू के बीच वैचारिक मतभेद थे, विशेषकर कश्मीर के विशेष दर्जे (अनुच्छेद 370) के विषय में. डॉ. मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे और नेहरू की नीतियों से असहमति के कारण 1950 में मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया. उनका मानना था कि अनुच्छेद 370 भारत की एकता और अखंडता के लिए खतरा है. वक्ताओं ने कहा कि आज माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके सपने को साकार कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी है. इस अवसर पर उपस्थित लोगों में पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा, प्रदेश महामंत्री डॉ. राजेश वर्मा, शिवेश राम, प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी प्रभात मालाकार, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, राष्ट्रीय कार्यसमिति महिला डॉ. ममता रानी, मंत्री पूनम वर्मा, रीतू आनंद सहनी, पारितोष सिंह, नंदकिशोर पासवान, लालबाबू सहनी, कृष्णा महतो, जिला सह कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, प्रवक्ता रवि गुप्ता, मसदुल हसन गुड्डु, मीडिया प्रभारी रंजन ओझा, विधानसभा प्रभारी सतीश कुमार, मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर ठाकुर, मंडल प्रभारी आनंद सिंह, शैलेंद्र कुमार, सिद्धार्थ चौधरी, रामेश्वर पासवान, डॉ. मोनालिसा, सविता जायसवाल, अशोक शर्मा, आनंद राठौर, अजीत द्विवेदी, रूपेश भारतीय, दिवाकर शर्मा, अरविंद झा, श्लोक श्रीवास्तव, मनीष चौधरी, राजेश कुमार सिंह, डॉ. देवेंद्र कुमार देव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel