23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : 15 नवंबर तक हरेक माल पहाड़िया को पीएम जनमन योजना से जोड़ने का लक्ष्य : जयंत कुमार

संवाददाता, देवघर. भारत सरकार के जनजातीय मामले के मंत्रालय के प्रोजेक्ट विश्लेषक जयंत कुमार ने देवघर में आदिम जनजाति माल पहाड़िया के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस

संवाददाता, देवघर. भारत सरकार के जनजातीय मामले के मंत्रालय के प्रोजेक्ट विश्लेषक जयंत कुमार ने देवघर में आदिम जनजाति माल पहाड़िया के लिए संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान सोनारायठाढ़ी प्रखंड के मकरा व बिंझा गांव में पहाड़िया जनजाति के लिए केंद्र सरकार से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान पीएम जनमन योजना के तहत माल पहाड़िया को प्राप्त आवास योजना का भी निरीक्षण किया. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर तक हरेक माल पहाड़िया जनजाति को पीएम जनमन योजना से जोड़कर आवास कार्य पूरा करायें. प्रोजेक्ट विश्लेषक जयंत कुमार ने सर्किट हाउस में कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठकर माल पहाड़िया के लिए संचालित योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. बैठक में जानकारी दी गयी कि पूरे देवघर जिले में 4300 आदिम जनजाति माल पहाड़िया की संख्या है, जिसमें कई लोगों को पहले ही बिरसा आवास योजना का लाभ मिल चुका है. कुल 176 माल पहाड़िया को पीएम जनमन योजना के तहत आवास दिये गये है. प्रोजेक्ट विश्लेषक ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी माल पहाड़िया के शेष छूटे हुए लोगों को आवास योजना से जोड़ना है. घरों में बिजली कनेक्शन देना है. हरेक माल पहाड़िया गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण होना है. आंगनबाड़ी केंद्र भवन के लिए केंद्र सरकार फंड मुहैया करायेगी. इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी दयानंद दुबे, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी रंजना सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel