संवाददाता, देवघर. सोमवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में एक बार फिर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही स्पर्श पूजा के लिए कतारें लगने लगी थीं. दोपहर तीन बजे तक आम भक्त क्यू कॉम्प्लेक्स मार्ग से होकर कतारबद्ध तरीके से मंदिर परिसर में प्रवेश करते देखे गये. पिछले रविवार को कूपन व्यवस्था में आयी अव्यवस्थाओं से सबक लेते हुए मंदिर प्रशासन ने सोमवार से सख्ती शुरू कर दी है. प्रशासनिक भवन के बाहर जाम की स्थिति न बने, इसके लिए बैरिकेडिंग कर मार्ग को नियंत्रित किया गया. भीतरखंड कार्यालय परिसर खाली होने के बाद सुविधा केंद्र स्थित होल्डिंग प्वाइंट से भक्तों को व्यवस्थित रूप से कतार में प्रवेश कराया गया. यह व्यवस्था काउंटर बंद होने तक जारी रही. वहीं यहां जाम न लगे इसके लिए मंदिर की ओर खुलने वाले द्वार को बंद रखा गया था. बेहतर प्रबंधों के बावजूद आम कतार से भक्तों को स्पर्श पूजा में करीब चार घंटे और कूपन धारियों को एक घंटे का समय लग रहा था. वहीं गर्भगृह में भी जलार्पण की व्यवस्था पूरी तरह से कतारबद्ध रही, ताकि भक्तों को बिना अफरा-तफरी के दर्शन-स्नान का लाभ मिल सके. दिनभर रही भीड़ के चलते बाबा मंदिर का पट रात पौने आठ बजे बंद हुआ. इस दौरान लगभग 70 हजार श्रद्धालुओं ने बाबा पर जल अर्पित किया.व हीं कूपन व्यवस्था के तहत 5390 भक्तों ने बाबा बैद्यनाथ सहित अन्य मंदिरों में पूजा कर मंगल कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है