संवाददाता, देवघर . 108 एंबुलेंस सह आइडीएसपी के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह दो दिवसीय दौरे पर देवघर आये थे. उन्होंने सोमवार को सदर अस्पताल के सभागार में जिला में संचालित 108 एंबुलेंस की सेवा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक की. मौके पर उन्होंने 108 एंबुलेंस के संचालक सम्मान कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार सिंह, जिला प्रबंधक विनीत कुमार व दुमका जिला प्रबंधक अंशुमन कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि श्रावणी मेला के दौरान एंबुलेंस की सेवा सातों दिन 24 घंटे निश्चित रूप से बहाल रहे और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलिंडर, समेत सभी उपकरण व जीवन रक्षा दवा मौजूद रहना चाहिए, इसके अलावा एंबुलेंस के रख रखाव पर विशेष ध्यान देने को कहा. उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला को लेकर 26 अतिरिक्त एंबुलेस अन्य जिलों से मंगाये गये है, जबकि पहले से इस जिले में कुल 23 एम्बुलेंस का परिचालन किया जा रहा था. वहीं 108 एंबुलेंस के चालक को भी उन्होंने आश्वस्त किया कि अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें. आपकी समस्या को विभाग और सम्मान कंपनी के सामने रख उन सभी का निराकरण किया जायेगा. बैठक में सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार, डीपीएम समरेश सिंह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है