देवघर. महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जन्मशती पर देशभर किये जा रहे कार्यक्रमों की कड़ी में देवघर के सीएम स्कूल ऑफ एक्सिलेशन मातृ मंदिर बालिका विद्यालय में भारत विकास परिषद ने भी कार्यक्रम का आयोजन किया. परिषद ने बताया कि देश के युवा, युवतियां सहित सभी वर्ग के लोगों को लोकमाता के रूप में प्रसिद्ध धर्म, न्याय और राष्ट्रधर्म के सजीव रूप से परिचय कराने के लिए उनके याद किया. मौके पर विद्यालय के कक्षा नौ से 12 के कुल 13 मेधावी छात्राओं ने उनकी जीवनी और कृतित्व पर भाषण प्रतियोगिता में अपने विचार प्रकट किये. कई छात्राओं ने अहिल्याबाई की वेशभूषा व गेटअप में अपनी प्रस्तुतियां दीं. शिक्षाविद् डॉ. विजय कुमार व कंचन मूर्त्ति साह ने निर्णायक की भूमिका निभायी. सभी प्रतिभागियों ने अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी और उनके महान कार्यों, न्यायवादिता व नारियों के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को बताया. कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के शिक्षक और बच्चियां और परिषद के अधिकारी और सदस्यों सहित 125 लोगों ने भाग लिया. स्वागत भाषण में परिषद के शाखाध्यक्ष आलोक मल्लिक ने विद्यालय प्रबंधन के प्रति आभार जताया. प्राचार्य बिशु किरण ने भी अपने विचार रखे. परिषद की सचिव कंचन शेखर सिंह ने लोकमाता की याद में किये कार्यक्रम को धर्म के गौरव को फिर से स्थापित करने का संकल्प कहा. परिषद के सेवा प्रमुख रंजीत बरनवाल और प्रतियोगिता संयोजक अंबुज कुमार मिश्र ने भी अहम भूमिका निभायी. भाषण प्रतियोगिता में वंशिला गुप्ता प्रथम, नम्रता कुमारी द्वितीय, अदिति कुमारी झा तृतीय, राधा कुमारी चतुर्थ तथा सृष्टि कुमारी पांचवें स्थान पर रही. अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनकी प्रशंसा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है