वरीय संवाददाता, देवघर. कुंडा थानांतर्गत एयरपोर्ट रोड में कर्णकोल पुल से करीब एक किमी आगे छोटी पुलिया के पास 25 जून की रात में पिस्तौल से लैस चार बदमाशों के रास्ता रोककर एक व्यक्ति से बाइक व मोबाइल छिनतई करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित पाथरोल थाना क्षेत्र के छोटा मधुपुर गांव निवासी नीरज कुमार ने कुंडा थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. कहा है कि 25 जून की रात करीब 9:45 बजे घर से वह ससुराल जसीडीह थाना क्षेत्र के बड़ा नोखिल गांव जा रहा था. उसी बीच रास्ते में कर्णकोल पुल से करीब एक किमी आगे छोटी पुलिया के पास चार अज्ञात बदमाशों ने रोका और पिस्तौल का भय दिखाकर मारपीट की. वहीं अपाचे बाइक व मोबाइल छीनकर वे लोग फरार हो गये. उक्त बाइक उसके मौसा सारठ थाना क्षेत्र के गोबरशाला गांव निवासी वासुदेव दास के नाम से है. बताया कि बाइक उन्होंने अपने दामाद बड़ा नोखिल गांव निवासी मनोज को उपहार में दी था और मनोज उसका साला है. मामले में कुंडा थाने की पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है