संवाददाता, देवघर. जिले में पीडीएस दुकानदारों में बीते चार दिनों से लाभुकों को लिंक की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण लाभुकों को अनाज मिलने में काफी परेशानी हो रही है. सुबह से लेकर शाम तक पांच से सात लोगों का ही अनाज निकल पा रहा है. ई-पॉश मशीन में लाभुक अंगूठा लगा कर थक जा रहे हैं. लेकिन अनाज निकल नहीं पा रहा है. इससे लाभुकों को दाहरी मार झेलनी पड़ रही है, जो लाभुक दुकान पर अनाज लेने पहुंच रहे है. लिंक की समस्या के कारण उनको यहां पर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. इस कारण वे दैनिक कार्य के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में अनाज भी नहीं मिल रहा है और एक दिन का मजदूरी का भी नुकसान हो रहा है. लिंक की समस्या अक्सर ग्रामीण इलाके में आती रहती थी, लेकिन बीते चार दिनों से शहरी इलाके में भी इस तरह की समस्या आ रही है. वहीं इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक से बात करने पर बताया कि, ये पूरे राज्य का मामला है. सर्वर के कारण मशीन में लिंक की समस्या आ रही है. मामले को लेकर मुख्यालय को रिपोर्ट भेज दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है