27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : चौथी सोमवारी के दिन शिविरों में 4,275 कांवरियों का हुआ प्राथमिक इलाज

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेले की चौथी सोमवारी पर स्वास्थ्य विभाग के संचालित 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में सोमवार की शाम तक करीब 4,275 कांवरियों का प्राथमिक इलाज किया

संवाददाता, देवघर. श्रावणी मेले की चौथी सोमवारी पर स्वास्थ्य विभाग के संचालित 35 स्थायी और अस्थायी स्वास्थ्य शिविरों में सोमवार की शाम तक करीब 4,275 कांवरियों का प्राथमिक इलाज किया गया. पुरुषों के साथ महिलाएं व बच्चे भी शामिल हैं. जबकि 18 कांवरियों को गंभीर स्थिति में रेफर किया गया, जिसे शिविरों व अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया. इसके अलावा रूट लाइन में कुछ कांवरियों की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे टोटो एंबुलेंस से अस्पताल व शिविर तक छाेड़ा गया. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार श्रावणी मेले में रविवार तक 1,78,078 कांवरियों का इलाज किया गया, जिसमें पुरुष 1,17,751, महिला 51,905 बच्चे 8,422 शामिल हैं, साथ ही 595 कांवरियों को रेफर किया गया है. वहीं इसमें अबतक 1209 मरीजों काे भर्ती कर इलाज किया गया, जिसमें पुरुष 720, महिला 485 और चार बच्चे को भर्ती कर इलाज किया गया. वहीं रविवार की शाम से ही स्वास्थ्य विभाग के लगातार कांवरिया रूट पर जांच व निरीक्षण करते रहे. इस दौरान आरडीडीएच डॉ सीके शाही, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, मेला प्रभारी डॉ सिंह आलोक कुमार बिनोद कुमार, प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ शरद कुमार, डाॅ राजीव कुमार, डॉ दिग्विजय भारद्वाज समेत अन्य जांच करते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel