वरीय संवाददाता, देवघर. कुंडा थाना क्षेत्र के करनीबाग बजरंग कॉलोनी निवासी व बिहार के मधुबनी से रिटायर कर्मचारी माधव मंडल साइबर ठगी के शिकार हो गये हैं. उनकी चोरी हुए मोबाइल के जरिये अज्ञात साइबर आरोपित ने उनके एसबीआइ एकाउंट से ढाई लाख रुपये निकाल लिये. माधव मंडल मूल रूप से बिहार अंतर्गत मुंगेर जिले के कजरा गांव के रहने वाले हैं. बीते पांच जुलाई को वे ट्रेन से अपने गांव जा रहे थे. इस दौरान किऊल स्टेशन पर उनका मोबाइल चोरी हो गया. उसी मोबाइल से उनका एसबीआइ खाता लिंक था. चोरी के बाद उन्होंने नया सिम कार्ड निर्गत करवाया और नया मोबाइल लेकर उसे एक्टिवेट किया. मोबाइल चालू करते ही उन्हें रुपये निकासी का मैसेज मिला, जिससे पता चला कि छह से आठ जुलाई के बीच उनके खाते से ढाई लाख रुपये की निकासी हो चुकी है. चोरी हुए मोबाइल में उनके आधार कार्ड का फोटो भी था. आशंका है कि साइबर अपराधियों ने आधार कार्ड के फोटो का इस्तेमाल कर नया यूपीआइ बनाया और उसी के माध्यम से सारा पैसा ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया. सोमवार को माधव मंडल देवघर में संबंधित थाना पहुंचे और साइबर ठगी की लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की. ॰मोबाइल में मौजूद आधार कार्ड के फोटो से बना यूपीआइ, तीन दिनों में उड़ाये सारे रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है