23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : डढ़वा नदी तट पर नमामी गंगे कार्यक्रम, श्रमदान और पौधरोपण के लिए शहर के लोगों को आमत्रंण

संवाददाता, देवघर . नमामी गंगे योजना के तहत गुरुवार को डढ़वा नदी तट पर वृहत स्तर पर पौधरोपण व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को नगर निगम

संवाददाता, देवघर . नमामी गंगे योजना के तहत गुरुवार को डढ़वा नदी तट पर वृहत स्तर पर पौधरोपण व श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसे लेकर बुधवार को नगर निगम कार्यालय में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने अधीनस्थ पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए साफ-सफाई, समन्वय और तैयारियों को लेकर कई निर्देश दिये.

नगर आयुक्त ने बताया कि कार्यक्रम सुबह छह बजे से आठ बजे तक चलेगा. इसमें डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, नगर आयुक्त सहित जिले के वरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल पर चूना-ब्लिचिंग के साथ ही श्रमदान में जुटने वालों के लिए ग्लव्स, मास्क, झाडू आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं. सफाई विभाग के नोडल अधिकारी प्रकाश मिश्रा को सभी आवश्यक इंतजाम की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. वहीं सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार व रंजीत सिंह को सभी कार्यों के समन्वय और निगरानी का दायित्व दिया गया है.

विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर होगा पौधरोपण

नगर आयुक्त ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रामपुर वर्टिकल-थ्री, बसुआडीह, कचरा प्लांट पछियारी कोठिया, साहेब पोखर, छतीसी और बत्तीसी तालाब परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम भी चलाया जायेगा. इसके लिए बुधवार की रात तक सभी स्थानों पर पौधे व अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंत्री, विधायक सहित पूर्व पार्षदों को भी आमंत्रित करने का आदेश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel