संवाददाता, देवघर. बुधवार की शाम देवघर के कई इलाकों में जमकर बारिश हुई. करीब 45 मिनट तक हुई बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र कई जगह पानी से लबालब हो गया. बारिश के दौरान वज्रपात भी हुई. लगातार बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, जबकि बारिश से शहर के कई मुहल्ले में जलजमाव की स्थित हो गयी. शहर के हरिहर बाड़ी, बिलासी, राजाबगीचा, सिविल लाइन मुहल्ला, करनीबाद आदि इलाके में जलजमाव हो गया. बारिश से जसीडीह के सिनेमा हॉल रोड में जलजमाव की स्थिति बन गयी. शाम में हुई बारिश से बाजार में भी चहल-पहल कम हो गयी. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि बुधवार को देवघर में 10 एमएम बारिश हुई है. पांच, छह व सात जून को भी हल्की बारिश की संभावना है. इस दौरान दो से तीन एमएम बारिश हो सकती है. उन्होंने बताया कि देवघर में प्री मॉनसून की बारिश हो रही है. अगले सप्ताह तक मॉनसून पूरी तरह से संताल परगना में प्रवेश कर सकता है. हालांकि अब देवघर में तापमान बढ़ने की संभावना कम है. आने वाले दिनों में अधिकतम तापमान 32 से 37 डिग्री ही रहने का अनुमान है. तापमान के 37 डिग्री से अब बढ़ने की संभावना कम है. ज्यादातर दिनों में तापमान 31 से 34 डिग्री ही रहेगा. विशेषज्ञों की मानें तो इस दौरान खरीफ फसल की खेती शुरुआत किसान कर सकते हैं. मिट्टी में अभी नमी बरकरार रहने से उपज अधिक होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है