22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर में चार घंटे तक झमाझम बारिश, अगले तीन दिनों तक वर्षा की संभावना

संवाददाता, देवघर. बुधवार की शाम देवघर में झमाझम बारिश हुई. शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में इस वर्ष अभी तक सबसे

संवाददाता, देवघर. बुधवार की शाम देवघर में झमाझम बारिश हुई. शाम 3:30 बजे से 7:30 बजे तक बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार देवघर में इस वर्ष अभी तक सबसे अधिक बारिश बुधवार को हुई है. देवघर में 15 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. बारिश से सूखी पड़ी नदियों में पानी बहने लगा है, जबकि ताल-तिलैया व खेतों में भी पानी आ गया है. शहर के कई मुहल्लों में जलजमाव देखने को मिला. तेज आंधी से कई इलाकों में नुकसान पहुंचा है. आंधी से कुछ जगहों पर लोगों के घरों का एस्बेस्टस उड़ गये हैं. देवघर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आंधी की वजह से पेड़ गिर गये है. देवघर सदर अस्पताल रोड पर भी पेड़ गिर गया है. आंधी से कई इलाके में बिजली आपूर्ति भी बाधित है. इस बारिश से किसानों के चेहरे में मुस्कान आयी है. 25 मई से रोहन नक्षत्र प्रवेश करने वाला है. संताल परगना में रोहन नक्षत्र में किसान खेतों को तैयार कर धान का बिचड़ा डालते हैं. रोहन से पहले बारिश भी हो गयी है. मौसम वैज्ञानिक शाउन चक्रवर्ती ने बताया कि 26 मई तक बारिश की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान अधिकत्तम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 25 रहने की संभावना है. 27 मई से वापस धूप व गर्मी की संभावना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel