24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवघर में शराब दुकानों की बंदोबस्ती को लेकर वीसी, पुराने लाइसेंसधारियों से आवेदन देने की अपील

वरीय संवाददाता, देवघर .झारखंड के उत्पाद सह मद्य निषेध आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को जिले के पुराने शराब दुकानों के लाइसेंसधारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की. स्थानीय उत्पाद

वरीय संवाददाता, देवघर .झारखंड के उत्पाद सह मद्य निषेध आयुक्त रविशंकर शुक्ला ने शनिवार को जिले के पुराने शराब दुकानों के लाइसेंसधारियों के साथ ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेंसिंग की. स्थानीय उत्पाद कार्यालय स्थित वीसी कक्ष में आयोजित इस बैठक में लगभग 100 पूर्व लाइसेंसधारी शामिल हुए. बैठक में उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार श्रीवास्तव भी शामिल रहे. वीसी के दौरान आयुक्त ने शराब दुकानों की लॉटरी प्रक्रिया से लेकर बंदोबस्ती की पूर्ण कार्यविधि की विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पारदर्शी व सुव्यवस्थित तरीके से शराब दुकानों की बंदोबस्ती प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है. इसके लिये पुराने लाइसेंसधारियों की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है.

आयुक्त ने अपील करते हुए कहा कि सभी पूर्व लाइसेंसधारी अधिक से अधिक आवेदन करें, ताकि देवघर जिले की सभी दुकानों की शत प्रतिशत बंदोबस्ती सुनिश्चित की जा सके. जानकारी के अनुसार, देवघर जिले में कुल 71 शराब दुकानों की बंदोबस्ती की जानी है, जिसकी तिथि अभी निर्धारित नहीं हुई है. संभावना है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह से यह प्रक्रिया प्रारंभ हो सकती है. वीसी में उत्पाद निरीक्षक कुंदन कुमार कौशल, एसआइ किशोर कुमार व मिथिलेश कुमार भी उपस्थित थे. बैठक के अंत में उत्पाद अधीक्षक ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समय पर आवेदन देने का अनुरोध किया.

हाइलाइट्स

॰100 पूर्व लाइसेंसधारी शामिल हुए उत्पाद आयुक्त के साथ ऑनलाइन वीसी में॰71 शराब दुकानों की होनी है बंदोबस्ती, अगस्त में संभावित प्रक्रिया

॰उत्पाद आयुक्त ने दी लॉटरी प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी

॰अधिक से अधिक आवेदन देकर भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel