22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : देवीपुर में नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप जब्त, सेल्समैन गिरफ्तार

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 जुलाई की रात नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार

प्रभात खबर टोली, देवघर/देवीपुर . देवघर जिला अंतर्गत देवीपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 24 जुलाई की रात नकली अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक एक शराब दुकान का सेल्समैन बताया गया है, जो श्रावणी मेले के दौरान दुकानें बंद होने का फायदा उठाकर देवघर में अवैध तरीके से शराब बेच रहा था. देवीपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ उषा कुमारी को 24 जुलाई को संध्या गश्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक बाइक (जेएच15 डी 7208) से अवैध शराब देवघर ले जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस बल कोल्हड़िया मोड़ की ओर रवाना हुआ. रात 10:15 बजे एक संदिग्ध बाइक को रोका गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा.

पीछा कर आरोपी को धर दबोचा गया. पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सुधीर महथा (उम्र 45 वर्ष), पिता स्व. जातर महथा, निवासी बरमसिया, थाना नगर, देवघर बताया. तलाशी लेने पर उसके पास से 26 बोतल नकली अंग्रेजी शराब बरामद की गयी, जिसमें अलग-अलग तीन ब्रांड के विदेशी शराब शामिल थे. पूछताछ में पुलिस को सुधीर ने बताया कि वह देवीपुर बाजार स्थित शराब दुकान में सेल्समैन है और श्रावणी मेले के दौरान दुकानें बंद होने के कारण साथी अमित कुमार के साथ मिलकर नकली शराब की खरीद-बिक्री कर रहा था. इनलोगों ने पुलिस के सामने अधिक कीमत पर शराब बिक्री की बात कबूली. मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है, साथ ही, शराब तस्करी में शामिल अन्य व्यक्तियों की भी जांच की जा रही है. पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है.

हाइलाइट्स

कोल्हड़िया मोड़ पर पीछा कर आरोपी को दबोचा गया

बाइक व शराब की बोतलें जप्त, कागजात नहीं दिखा पाया आरोपी

श्रावणी मेला के दौरान अवैध बिक्री का नेटवर्क सक्रिय

आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, आगे की जांच जारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel