24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : दिनेश हत्याकांड के आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी, पुलिस को नहीं मिल पाया है सुराग

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा मोड़ के समीप दवा लेने के क्रम में बुधवार रात को मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की दी

वरीय संवाददाता, देवघर . कुंडा मोड़ के समीप दवा लेने के क्रम में बुधवार रात को मां लक्ष्मी नगर मुहल्ला निवासी दिनेश कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या की दी गयी थी. मामले के दोनों नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस की छापेमारी जारी है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी की. किंतु समाचार लिखे जाने तक पुलिस को इस मामले में कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. जानकारी के मुताबिक, दो जुलाई की रात करीब आठ बजे देवघर-सारठ मुख्य पथ पर कुंडा थाना क्षेत्र स्थित करनीबाग कुंडा मोड़ के समीप केवल माया क्लिनिक में दिनेश दवा लेने पहुंचा था. उसी दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नगर थाना क्षेत्र के शहीद आश्रम रोड निवासी राजा सिंह व करनीबाग निवासी राजा तुरी ने उसे ताबड़तोड़ गोली मारी थी. घटना के बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया था. वहीं इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी. इसके बाद मृतक के भाई की शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ कुंडा थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं मृतक दिनेश के शव का पोस्टमार्टम कराने से पूर्व सदर अस्पताल ओपी प्रभारी एएसआई राजकुमार टुडू द्वारा पंचनामा किया जा रहा था, तभी उसके पेंट के दाएं पॉकेट से एक देसी पिस्टल व चार गोलियों से भरा मैगजीन बरामद किया गया था. पूछताछ में पिस्तौल व गोली से संबंधित कागजात कोई नहीं दिखा पाये थे और पुलिस को किसी ने संतोषजनक जवाब भी नहीं दिया. इस संबंध में भी आर्म्स एक्ट के तहत कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel