वरीय संवाददाता, देवघर . जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 करनीबाग लक्ष्मीनगर निवासी बिहारी महतो से एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और गाली-गलौज कर जान मारने की धमकी दी गयी. इस संबंध में बिहारी ने दो नामजद व दो अज्ञात आरोपितों के खिलाफ कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामले में अपने मुहल्ले महालक्ष्मी नगर निवासी राजा तुरी सहित शहीद आश्रम रोड काली मंदिर के बगल निवासी राजा सिंह के अलावा उनलोगों के दो अज्ञात साथियों को आरोपित बनाया है. दर्ज मामले में जिक्र है कि 12 मई को सभी आरोपित उसके घर पर आकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए रंगदारी स्वरूप एक लाख रूपये मांगा. सभी ने कहा कि हमलोगों का गैंग देवघर में चलता है. यह भी कहा गया कि सभी पिस्टल के साथ रहते है. वे लोग कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है. इसके पूर्व 11 मई को अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके मोबाइल पर सात बार कॉल किया गया. एक बार उसने कॉल रिसिव किया, जबकि हर बार काट दिया. मामले में कुंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है