वरीय संवाददाता, देवघर . कटिहार जिले के एक युवक का खोया हुआ मोबाइल नंबर देवघर के सारठ थाना क्षेत्र के एक साइबर अपराधी के हाथ लग गया था, जो उसका इस्तेमाल कर अलग-अलग राज्यों के लोगों को फोन कर लाखों रुपये की ठगी कर चुका था. इस मामले का खुलासा देवघर पुलिस ने किया था और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला तब प्रकाश में आया जब साइबर पुलिस ने आरोपी युवक को मार्च माह में गिरफ्तार किया और उसके पास से मोबाइल भी बरामद किया.
वहीं जब उस मोबाइल नंबर की छानबीन की गयी तो सिमकार्ड बिहार के कटिहार जिले के गोशाला के समीप रहने वाले राधे कुमार के नाम पर निकला. पुलिस ने राधे को नोटिस भेजा. नोटिस मिलते ही वह परिजनों के साथ देवघर पहुंचा और जानकारी दी कि उसका मोबाइल वर्ष 2023 में रानीघाट, कटिहार में मछली पकड़ने के दौरान गुम हो गया था. हालांकि मोबाइल गायब होने की कोई शिकायत उसने थाने में नहीं दी थी. राधे ने इस संबंध में एक शपथपत्र भी पुलिस को सौंपा है. साइबर ठग ने उसी मोबाइल और नंबर का इस्तेमाल कर विभिन्न राज्यों के लोगों से धोखाधड़ी की है. देवघर पुलिस की सक्रियता से इस साइबर अपराध का भंडाफोड़ हुआ और आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गया.हाइलाइट्स
॰गायब मोबाइल से हो रही थी ठगी, कटिहार निवासी राधे के नाम पर था सिमकार्ड॰देवघर के सारठ से आरोपी हो चुका है गिरफ्तार, पुलिस ने मार्च में ही बरामद किया था मोबाइल॰साइबर अपराधी कर चुका था लाखों की ठगी, अलग-अलग राज्यों के लोगों को देता था झांसा
॰कटिहार निवासी राधे ने दी सफाई, शपथपत्र देकर बताया 2023 में मोबाइल हो गया था गुमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है