23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने पुरानी मागों को नजर अंदाज किये जाने पर जतायी नाराजगी

संवाददाता, देवघर . कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न

संवाददाता, देवघर . कुष्ठ आश्रम रोड स्थित संघ कार्यालय में झारखंड चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ की जिला शाखा की बैठक जिलाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने अपनी समस्याएं और सुझाव रखे. जिलाध्यक्ष ने सभी बिंदुओं को सिविल सर्जन के सामने रखने की बात कही. उन्होंने स्पष्ट किया कि पुरानी मांगों को नजरअंदाज किये जाने से कर्मचारियों में गहरी नाराजगी है. मुख्य मांगों में सभी योग्य नियमित कर्मियों को एमएसीपी लाभ, नियम विरुद्ध प्रतिनियुक्तियों पर रोक और वर्षों से एक ही स्थान पर जमे कर्मचारियों के स्थानांतरण की मांग शामिल रही, साथ ही अनुराधा कुमारी को आउटसोर्सिंग अवधि का वेतन भुगतान, सदर अस्पताल के कर्मचारियों के लिए उपाधीक्षक कोड में आवंटन, एलपीसी व सर्विस बुक समय पर नियंत्रित पदाधिकारी को भेजे जाने की आवश्यकता, और कोषागार को उप आवंटन की जानकारी देने पर जोर दिया गया. मधुपुर के कई कर्मियों का इपीएफ कटौती नहीं होना, एनएचएम एएनएम की कटौती दर में गड़बड़ी, अटल मुहल्ला क्लिनिक के कर्मियों को कम वेतन दिये जाने जैसे मुद्दे भी बैठक में उठे. सभी समस्याओं के निराकरण के साथ दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक में अरुण कापरी, अरुण यादव, सविता कुमारी, अनिमेष घोष, अलका कुमारी समेत दर्जनों कर्मचारी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel