24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : जंगल में बैठकर करते थे साइबर ठगी, चार आरोपी गिरफ्तार

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र

वरीय संवाददाता, देवघर . देवघर पुलिस को एक बार फिर साइबर अपराधियों के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना पर साइबर थाने की विशेष टीम ने जसीडीह थाना क्षेत्र के रायडीह गांव के समीप जंगल में छापेमारी कर चार साइबर आरोपियों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी फर्जी सरकारी अधिकारी बनकर आमलोगों को झांसे में लेकर ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मधुपुर थाना क्षेत्र के केशरगढ़ा गांव निवासी राजेंद्र दास, जसीडीह थाना क्षेत्र के बाघमारा गांव निवासी सोनू सौरभ दास, घोरलास गांव निवासी धीरज दास व पाथरौल थाना क्षेत्र के रुपाबाद गांव निवासी गौतम दास के रूप में की है. ये चारों आरोपी खुद को क्रेडिट कार्ड अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि या फिर कस्टमर केयर अधिकारी बताकर लोगों को कॉल करते थे और केवाइसी अपडेट, पीएम किसान योजना या एसबीआइ क्रेडिट कार्ड से जुड़ा हुआ फर्जी लिंक भेजते थे. पूछताछ में आरोपितों ने स्वीकार किया है कि वे विभिन्न मोबाइल नंबरों से उपभोक्ताओं को कॉल करते थे और उन्हें भ्रमित कर गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर उनके खाते से पैसे उड़ा लेते थे. पुलिस ने इनलोगों के पास से चार मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड जब्त किये हैं. बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ पहले से ही कई ऑनलाइन ठगी की शिकायतें दर्ज मिली हैं. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल क्षेत्र में कुछ लोग फर्जी अधिकारी बनकर साइबर ठगी में लगे हुए हैं. सूचना पर विशेष छापेमारी टीम गठित की गयी. साइबर थाना के इंस्पेक्टर नागेंद्र प्रसाद सिन्हा, एसआइ घनश्याम गंझू और सशस्त्र बलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर चारों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर ठगों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस अब इनके नेटवर्क और अन्य साथियों की तलाश में जुट गयी है. *बरामद मोबाइल नंबरों के खिलाफ ऑनलाइन ठगी की कई शिकायतें पहले से दर्ज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel