संवाददाता, देवघर. जसीडीह स्टेशन पर पूछताछ काउंटर का स्थान बदल दिया गया है. ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. यात्रियों की सुविधा के लिए आसनसोल डिवीजन के डीआरएम के आदेशानुसार पूछताछ काउंटर को स्टेशन के मुख्य गेट के समीप से हटा कर टिकट काउंटर के समीप कर दिया गया है. ताकि यात्री टिकट लेने के बाद कहीं और नहीं जाना पड़े, वहीं पर ट्रेन की जानकारी ले सके. बता दें कि बीते दिन आसनसोल डिवीजन के डीआरएम श्रावणी मेला की तैयारी को लेकर निरीक्षण के लिए आये थे, इस दौरान उन्होंने यात्रियों की सुख सुविधा को लेकर निरीक्षण किया था, साथ ही यात्रियों की सुविधा को लेकर टिकट काउंटर को हटा कर टिकट काउंटर के समीप करने को कहा गया था, ताकि यात्रियों व कांवरियों को टिकट लेने के बाद उसी स्थान पर ट्रेन की जानकारी मिल जाये, इसे लेकर पूछताछ काउंटर को हटाया गया है. इसके अलावा श्रावणी मेला के दौरान यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए स्टेशन परिसर में यात्रियों व श्रद्धालुओं के प्रवेश के साथ ही सुविधा मिले. इसके लिए परिसर के मुख्य गेट से क्वार्टर से लेकर पांच नंबर प्लेटफार्म तक शेड लगाने को कहा गया है. ताकि स्टेशन के आने वाले यात्रियों को पानी व धूप से परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है