देवघर. देवघर-सुल्तानगंज मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना इलाके में हुए सड़क हादसे में एक बाइक सवार कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल श्रद्धालु को इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी हालत नाजुक देखकर बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया. अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक घायल का नाम धर्मेंद्र कुमार है, जो बिहार के नालंदा जिले के समाबाद रहुई गांव का रहने वाला है. बताया जाता है कि वह बाइक से जल भरकर पूजा करने देवघर आ रहा था. उसी दौरान कटोरिया और सुईया के बीच एक अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार धक्का मार दिया. घटना में बाइक सवार धर्मेंद्र के सिर व शरीर के अन्य भाग में गंभीर चोटें लगी हैं. स्थानीय पुलिस ने पहले उसे इलाज के लिये कटोरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया , जहा से प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिये देवघर सदर अस्पताल भेज दिया गया. देवघर सदर अस्पताल के डॉक्टर ने देखने के बाद उसे इलाज के लिये भर्ती किया फिर हालत स्थिर होने के बाद बेहतर इलाज के लिये बाहर रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है