वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थानांतर्गत आंबेडकर नगर बरमसिया निवासी छात्रा संगम कुमारी को अज्ञात मोबाइल धारक की ओर से केबीसी के नाम कॉल कर 25 लाख रुपये इनाम फंसने का झांसा दिया और विभिन्न टैक्स की बात कहते हुए उससे 50000 रुपये की ठगी कर ली. सारे रकम अज्ञात मोबाइल धारक ने छात्रा से फोन-पे करा लिया. इस संबंध में पीड़ित छात्रा संगम साइबर ठगी की शिकायत देने शनिवार को संबंधित थाने में पहुंची. ट्रांजेक्शन संबंधी पूरी स्क्रीन शॉर्ट की छाया प्रति संलग्न करते हुए लिखित शिकायत देकर उसने ठगी की रकम वापस दिलाने व आरोपी को चिह्नित कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है. छात्रा के मुताबिक अज्ञात मोबाइल धारक ने उसे 31 जुलाई को कॉल कर कहा कि उसके नाम केबीसी में 25 लाख की लॉटरी लगी है. पहले उससे आधार कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो और अपनी फोटो मंगाया. इसके बाद उसे विश्वास दिलाने के लिये लॉटरी संबंधी सूचना का फर्जी पीडीएफ बनाकर उसके वाट्सअप पर भेजा, जिसे देखकर पहली नजर में उसे विश्वास हुआ. पुन: उसे वाट्सअप कॉल कर फोन-पे नंबर दिया गया. वह फोन-पे नहीं चलाती है तो अपने रिश्तेदार के फोन-पे से पीड़िता ने अज्ञात मोबाइल धारक द्वारा दिये नंबर पर 50000 रुपये ट्रांसफर कर दिया. बावजूद उससे वह पैसे की मांग करता रहा, तो छात्रा को ठगी का अहसास हुआ. उसने पैसे मांगे तो उल्टे उसे मुकदमे में फंसने की बात कही. तब वह शिकायत देने संबंधित थाने में पहुंची.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है