24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : केरल के पूर्व सीएम के निधन पर जनवादी संगठनों ने दी श्रद्धांजलि

मधुपुर . शहर के थाना रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में वाम व जनवादी संगठनों ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया,

मधुपुर . शहर के थाना रोड स्थित एक निजी आवास परिसर में वाम व जनवादी संगठनों ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित किया, जिसकी अध्यक्षता कॉमरेड प्रवीण शरण ने की. उपस्थित लोगों ने अच्युतानंदन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा. मौके पर धनंजय प्रसाद ने कहा कि 101 वर्षीय वीएस अच्युतानंदन ने 21 जुलाई को केरल के तिरुवनंतपुरम में अपनी अंतिम सांसें लीं. उनके निधन से वाम – जनवाद सहित देश के तमाम मजदूर, किसान व कामगारों को अपूर्णीय क्षति हुई है. उन्होंने कहा कि वे कम्युनिस्ट आंदोलन के पुरोधा, जुझारू योद्धा व केरल के पूर्व मुख्यमंत्री थे. वे सात बार विधानसभा के सदस्य चुने गये. 15 साल तक विपक्ष के नेता व एक बार केरल के मुख्यमंत्री भी रहे. किशोरावस्था से ही वे अन्याय के खिलाफ लोगों को संगठित करते रहे. कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़कर मजदूर, किसान की आवाज बने. उन्होंने नारियल, जूट उद्योग व अन्य क्षेत्रों में मजदूरों को अधिकार दिलाने के लिए ऐतिहासिक संघर्ष किया. देश की आजादी व सामंतवादी के विरोध लड़ाई लड़ने के दरम्यान कई बार जेल भी गये. उन्होंने अपना शासन में पारदर्शी, सादगी और जन पक्षधरता कि आदर्श बनाया. मौके पर प्रवीण शरण, सुरेश गुप्ता, मनोज झा, सुरेश हेम्ब्रम सहित अन्य लोगों ने भी उदगार व्यक्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel