वरीय संवाददाता, देवघर. जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के बंसडीहा गांव निवासी ट्रैक्टर मालिक अविकांत कुमार को सस्ते डीजल का लालच देकर अज्ञात व्यक्ति ने 38 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस मामले में शिकायत देने पीड़ित ट्रैक्टर मालिक साइबर थाना पहुंचा. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ठग ने खुद को प्लांट का कर्मचारी बताकर पहले विश्वास दिलाया और फिर क्यूआर कोड भेजकर रकम ऐंठ ली. बाद में उसका मोबाइल बंद हो गया, जिससे ठगी का खुलासा हुआ. सूत्रों के मुताबिक अविकांत कुमार के पास तीन ट्रैक्टर हैं और उन्हें नियमित रूप से डीजल की जरूरत पड़ती है. 18 जुलाई को वे तीरनगर ढाबा पर बैठे थे, तभी एक अजनबी ने खुद को नजदीकी प्लांट का कर्मी बताते हुए बातचीत शुरू की. उसने दावा किया कि हर महीने उसके पास 500 लीटर से अधिक डीजल बच जाता है, जिसे वह 80 रुपये प्रति लीटर की दर से दिलवा सकता है. अगले दिन यानी 19 जुलाई की सुबह ट्रैक्टर मालिक से गाड़ी पेट्रोल पंप मंगवाया, जहां 650 लीटर डीजल दिलवाने का वादा किया गया. आरोपी ने क्यूआर कोड भेजा, जिस पर अविकांत ने दो बार में 2000 और फिर 36000 रुपये भेज दिये. इसके बाद मोबाइल नंबर बंद हो गया और डीजल पंप पर पैसे न पहुंचने के कारण पंपकर्मी ने डीजल छोड़ने से इनकार कर दिया. ड्राइवर के सूचित करने पर अविकांत ने ठगी को अंदाजा हुआ और सीधे साइबर थाना पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ॰ट्रैक्टर मालिक से क्यूआर कोड के जरिये दो बार में 38 हजार रुपये ट्रांसफर कराया ॰आरोपी ने खुद को प्लांट कर्मी बताकर 80 रुपये प्रति लीटर डीजल दिलाने का दिया झांसा ॰पेट्रोल पंप पर डीजल नहीं छोड़ा गया, तब हुआ ठगी का अहसास
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है