देवघर. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित मासिक लोक अदालत में अलग-अलग बेंचों के माध्यम से कुल 152 मामलाें का निष्पादन सुलह के आधार पर किया गया, साथ ही आठ लाख 53 हजार 396 रुपयों की नकद वसूली हुई. मामलों की सुनवाई के लिए न्याय मंडल देवघर में चार बेंच गठित किया गया था, जिसमें न्यायिक पदाधिकारियों व डालसा से जुड़े अधिवक्ताओं को जिम्मेवारी दी गयी थी. निष्पादित मामलों में सबसे से अधिक बिजली विभाग के 107 मामले थे, जबकि सबसे कम चेक बाउंस का मामला महज दो केस थे. इसमें रेलवे एक्ट के 17 और क्रिमिनल कंपाउंडेबुल के 26 केस शामिल है. डालसा सचिव एसएन बारा ने कहा कि डालसा की ओर से चलाये गये कानूनी जागरुकता अभियान से लोग जागरूक हुए हैं व केस का समाधान सुलह के माध्यम से प्रतिमाह करा रहे हैं. इसमें डीबीए के अधिवक्ताओं का अहम योगदान रहा. श्री बारा ने कहा कि लोक अदालत के फैसलों से दोनों पक्ष संतुष्ट एवं खुश होते हैं. निष्पादित मामले एक नजर में बिजली चाेरी 107 क्रिमिनल केस 26 रेलवे एक्ट केस 17 चेक बाउंस केस 02 कुल – 152 मामले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है