24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : मलेरिया, डेंगू व फाइलेरिया की जांच में एम्स करेगा सहयोग

संवाददाता, देवघर .बुधवार को देवघर एम्स में केंद्रीय व राज्यस्तरीय टीम ने वेक्टर जनित रोगों को लेकर संबंधित बैठक की. बैठक में मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू, कालाजार व चिकनगुनिया

संवाददाता, देवघर .बुधवार को देवघर एम्स में केंद्रीय व राज्यस्तरीय टीम ने वेक्टर जनित रोगों को लेकर संबंधित बैठक की. बैठक में मलेरिया, फाइलेरिया, जापानी इंसेफेलाइटिस, डेंगू, कालाजार व चिकनगुनिया की जांच, रोकथाम व इलाज को लेकर रुपरेखा तैयार की. बैठक में राष्ट्रीय डॉक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, भारत सरकार के निदेशक डॉ तनु जैन व देवघर एम्स की डीन डॉ प्रतिमा गुप्ता मुख्य रूप से शामिल हुई. बैठक में चाईबासा, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज, जमशेदपुर आदि जिलों में मलेरिया की रोकथाम के लिए रणनीति बनाकर कार्य किये जाने की आवश्यकता बतायी. देवघर एम्स को फाइलेरिया, चिकुनगुनियां, डेंगू की जांच सहित टेक्निशियन को ट्रेनिंग देने का निर्देश दिया गया, साथ ही राज्य में डेंगू व चिकनगुनिया के समुचित जांच एलिसा पद्धति से करने के लिए जिले में प्रशिक्षण देने व रोगियों के संबंध में ऑनलाइन आईएचआइपी पोर्टल पर दर्ज कर डाटा साझा करने का अनुरोध किया. बैठक में देवघर सहित अन्य जिलों से आये हुए मलेरिया रोगियों का केस इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट तैयार कर राज्य मुख्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. बैठक में फाइलेरिया में सभी चिह्नित लिंफोडेमा के रोगियों के स्टेजिंग की पुष्ट , एडीआर की समुचित इलाज कराने व सभी चिह्नित हाइड्रोसील रोगियों का ऑपरेशन जल्द से जल्द करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डॉ जयराम पाराशर, डॉ शिखर चौधरी, डॉ सुरेश वैष्णव, डॉ आरती रामा, डॉ गजेंद्र सिंह, डॉ बलबीर सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह, डॉ अभय कुमार यादव, डॉ विजित विश्वास, डॉ कुमार अभय प्रसाद, जयंत कुमार सिंह, विनय कुमार, नीलम कुमार, मो प्रवीण कुमार सिंह, डॉ एमए इकबाल, डॉ गणेश कुमार यादव, डॉ अभिषेक पॉल, डॉ हसीबूर हक, रवि सिन्हा, कांग्रेस मंडल, अखिलेश कुमार तिवारी, अनिकेत कुमार तिवारी, राजीव रंजन, राकेश कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel