प्रतिनिधि, मधुपुर . शहर के पनाहकोला रोड स्थित दत्ता चेरिटेबल परिसर में महान गायक मो. रफी की पुण्यतिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम “तुम मुझे यूँ भुला न पाओगे… ” आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित दी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय मंत्री के पुत्र अकदस हसन अंसारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के चैयरमेन अरूण गुटगुटिया, कांग्रेस नेत्री शबाना खातून, जेएमएम नगर अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन, प्रसाद चटर्जी, कमेटी के अध्यक्ष राजेश किशोर, सचिव राशिद खान, कोषाध्यक्ष मिन्हाज राही, मो. शाहिद समेत पैगाम के सदस्यों ने किया. सभी ने मो. रफ़ी की तस्वीर पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. स्थानीय गायक कलाकार मिनहाज राही और मुन्ना आरिफ ने रफी के यादगार गीत तुम मुझे युं भूला न पाओगे,जब कभी भी सुनोगे गीत मेरे, अकेले हैं चले आओ.. ” चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे…… आदि गीत गाकर समा बांधा. वहीं आसनसोल की नंदिता दास के साथ अन्य कलाकारों ने भी मो. रफी को अपने गीतों के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की. मौके पर वरिष्ठ समाजकर्मी धनश्याम, मोती सिंह, संजय शर्मा, शबाना परवीन, डॉ. मार्गेट, मालती सिन्हा, एनुल होदा, कन्हैयालाल कन्नू, महेश मिश्रा, सरफराज उर्फ बबलू, मो. इमरान, मो. शाकिब, आतिक जाफरी आदि दर्जनो उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है