संवाददाता, देवघर . देवघर नगर निगम के अंतर्गत कार्यरत आउटसोर्सिंग एजेंसी एमएसडब्लूएम ने बकाया भुगतान नहीं होने के कारण गुरुवार से हड़ताल पर जाने की घोषणा की है, जिस कारण नगर की सफाई व्यवस्था पर सीधा असर पड़ेगा. एजेंसी द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण, कचरा उठाव व प्रोसेसिंग प्लांट में खाद और आरडीएफ निर्माण का कार्य किया जाता है,.
लेकिन लंबे समय से बकाया भुगतान नहीं होने से अब एजेंसी ने काम ठप करने का निर्णय लिया है. एजेंसी में कार्यरत करीब 250 कर्मचारी व सफाई मित्र हड़ताल में शामिल होंगे. इस बाबत नगर आयुक्त को लिखित सूचना भी दी गयी है. एजेंसी ने लिखित तौर दिये आवेदन में बताया है कि नगर निगम पर कुल 2.58 करोड़ से अधिक की बकाया राशि है.एजेंसी ने बकाया का पूरा विवरण भी निगम को सौंपा
कंपनी के अनुसार दी गयी सूची के अनुसार फरवरी में 54,46,820 लाख, मार्च 53,96,829 लाख,अप्रैल – 56,32,183 लाख, मई में 63,67,848 लाख और पिछला बकाया 30 लाख. इस तरह कुल 2,58,43,680 रुपये बंकाया होने का दावा किया गया है. एजेंसी ने कहा है कि लगातार सेवा देने के बावजूद भुगतान में हो रही देरी से जनशक्ति, ईंधन, वाहन रखरखाव व विक्रेताओं को भुगतान करने में कठिनाई हो रही है. मजबूरन 12 जून से सभी सेवाएं निलंबित की जा रही हैं. एजेंसी ने नगर आयुक्त से तत्काल भुगतान जारी कर सेवाओं की निरंतरता बनाए रखने की अपील की है. हड़ताल शुरू होने से नगर की सफाई व्यवस्था पर असर पड़ना तय माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है