24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : निगम के सफाई विभाग में ईंधन की कटौती पर फेडरेशन नाराज, नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

संवाददाता, देवघर. नगर निगम के सफाई विभाग में लगातार हो रही ईंधन कटौती को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने इस मुद्दे को गंभीर

संवाददाता, देवघर. नगर निगम के सफाई विभाग में लगातार हो रही ईंधन कटौती को लेकर कर्मचारियों में भारी नाराजगी है. फेडरेशन के अध्यक्ष संजय मंडल ने इस मुद्दे को गंभीर बताते हुए नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कहा कि सारा प्रयोग सिर्फ सफाई विभाग पर ही किया जा रहा है, जो सरासर गलत है. फेडरेशन अध्यक्ष ने कहा कि पहले प्रत्येक सफाई वाहन को 4.25 लीटर ईंधन दिया जाता था. वह भी तकनीकी इंजीनियर की जांच के बाद तय हुआ था. अब बार-बार ईंधन में कटौती कर विभाग को मुश्किल में डाला जा रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अगर यही हाल रहा तो बिना ईंधन के ही सफाई गाड़ियां चलेंगी और विभाग हवा में संचालित होगा. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर के टायर पंचर होने पर ड्राइवर को निजी खर्च से उसे ठीक कराना पड़ता है, जबकि निगम उसकी भरपाई नहीं करता. अगर समय पर पंचर ठीक न होने पाये तो कर्मचारी की उपस्थिति भी काट ली जाती है, जो कर्मचारियों के हित में नहीं है. फेडरेशन ने साफ किया है कि यह व्यवस्था अन्यायपूर्ण है और इसका विरोध किया जायेगा. ज्ञापन के माध्यम से फेडरेशन ने नगर आयुक्त से तत्काल हस्तक्षेप कर समस्या के समाधान की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel