27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : फुटबॉल प्रतियोगिता में बेंगाबाद ने गांडेय को दो गोल से हराया

मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के ग्रीनजोरी मैदान में सेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में एक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का

मारगोमुंडा : प्रखंड क्षेत्र के ग्रीनजोरी मैदान में सेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में एक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में आठ टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का उद्घाटन झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के पुत्र अकदस हसन ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. सरकार खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रखंड स्तर पर खेलों झारखंड प्रतियोगिता का आयोजन करके खिलाड़ियों को जिला से लेकर राज्य स्तर पर खेलने का मौका देती है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए. फाइनल मुकाबला गांडेय और बेंगाबाद टीमों के बीच खेला गया. खेल के दौरान बेहतर प्रदर्शन करते हुए बेंगाबाद की टीम ने गांडेय टीम को पराजित करके खिताब पर कब्जा जमा लिया. विजेता उपविजेता टीम को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया. फाइनल मुकाबले के दौरान खेल प्रेमियों ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया. मौके पर राम चंद्र मुर्मू, मुन्ना हेम्ब्रम, राजन किस्कू, रूपलाल हांसदा,अनिल हेमब्रम,बिहुलाल हांसदा, संतोष बेसरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel