संवाददाता, देवघर . प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के सफल दस वर्ष पूरे होने के अवसर पर बुधवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत घटक-फोर के तहत निर्मित आवासों में लाभुकों का गृह प्रवेश कराया गया. नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड संख्या 4, 10, 24, 35 व 36 के कुल 16 लाभुकों ने अपने नये घरों में प्रवेश किया. इस मौके पर नगर निगम लाभुकों के चेहरे पर मुस्कान लाने वाला दृश्य देखने को मिला. केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में इस योजना के तहत गृह प्रवेश, लाभुक सम्मान समारोह, आवास पूर्णता प्रमाण-पत्र वितरण और महिला लाभुकों के सम्मान जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. नगर निगम में भी इसी क्रम में बुधवार को यह कार्यक्रम संपन्न हुआ. निगम से मिली जानकारी के अनुसार, घटक-फोर के तहत देवघर में अब तक कुल 15,594 आवास स्वीकृत किये गये हैं. इनमें से 12,296 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. शेष आवासों को दिसंबर तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है, साथ ही, अब नये लाभुकों के लिए पीएमएवाई-2 पोर्टल के माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. कार्यक्रम में सहायक नगर आयुक्त, अर्बन प्लानर, तकनीकी विशेषज्ञ, सभी वार्ड सर्वेयर व लाभुकगण उपस्थित थे. निगम की ओर से शेष लाभुकों के लिए गृह प्रवेश का अगला कार्यक्रम आगामी शनिवार को आयोजित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है