वरीय संवाददाता, देवघर. देवघर-गोड्डा मार्ग पर कोरदाहा मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक के चालक का संतुलन बिगड़ने से वह सामने पोल से टकरा गयी. घटना में बाइक चालक बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र के खरखूंटी गांव निवासी 16 वर्षीय आकाश मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना में आकाश का एक दोस्त भी मामूली घायल हुआ. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आकाश को पहले प्राथमिक उपचार के लिये सरैयाहाट सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिये उसे देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. देर रात करीब 11:30 बजे आकाश को देवघर सदर अस्पताल लाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित करते हुए सूचना बैद्यनाथधाम ओपी को भेज दी. उसके एक परिजन ताला टुडू ने बैद्यनाथधाम ओपी को आवेदन देकर बिना पोस्टमार्टम कराये उसके शव अंतिम संस्कार के लिये घर ले जाने का आग्रह किया. इसके बाद वे लोग आकाश के शव का बिना पोस्टमार्टम कराये सदर अस्पताल से घर ले गये. परिजनों के अनुसार आकाश अपने दोस्त के साथ बाइक से सिदो-कान्हू मेला देखकर वापस लौट रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है