संवाददाता, देवघर . केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वन नेशन-वन राशन कार्ड का लाभ जहां लाखों लोगों को मिल रहा है, वहीं कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला देवघर में सामने आया है, जहां धरवाडीह पंचायत के राकूडीह के डीलर दिवाकर मिश्रा ने दूसरे जिले के राशन कार्ड में स्थानीय आधार संख्या को सीड कर अनाज की निकासी कर ली. मामला प्रकाश में आने के बाद जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) नरेश रजक के निर्देश पर देवघर प्रखंड के बीएसओ से जांच करायी गयी. जांच में मामला सत्य पाया गया. इसके बाद डीलर दिवाकर को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.अब उक्त डीलर के लाभुकों को बसंतपुर गांव के डीलर मथुरा प्रसाद राय की दुकान में टैग किया गया है. डीएसओ ने बीएसओ को निर्देश देते हुए कहा है कि निलंबित डीलर के पास बचे अवशेष अनाज को टैग किये गये डीलर के पास उपलब्ध कराये और अपनी उपस्थिति में लाभुकों को अनाज का वितरण सुनिश्चित करें. वहीं सभी डीलरों को चेतावनी दी है कि राशन प्रणाली में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए इस तरह की गड़बड़ी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है