मारगोमुंडा . प्रखंड कार्यालय सभागार में रबी फसल को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू, बीडीओ शशि संदीप सोरेन, उप प्रमुख विनोद हेम्ब्रम, बीटीएम विवेक कुमार भारती ने किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि भारत जैसे कृषि प्रधान देश जिनका आर्थिक रीढ़ कृषि पर आधारित है, उपज को बेहतर बनाने के लिए इस तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता है. ताकि किसान परंपरागत कृषि पद्धति से ऊपर उठकर आधुनिक तरीके से कृषि कार्य करे और पैदावार को बढ़ाकर देश की आर्थिक नींव को मजबूत करे. इस दौरान 20 सूत्री अध्यक्ष सोहन मुर्मू ने कहा कि खासकर रबी फसल इन इलाकों की प्रमुख फसल है. रबी फसल की पैदावार अधिक हो इसकी जिम्मेवारी हम सबों के ऊपर निर्भर करती है. रबी फसल के लिए किसानों को दी जाने वाली जानकारी व लाभ किसानों के हाथ तक पहुंचे ताकि उपलब्धि को हासिल किया जा सके. मौके पर बीटीएम विवेक कुमार भारती ने कहा कि समय-समय पर खेती के संबंध में किसानों को सही जानकारी दी जाती है. ताकि वे आधुनिक ढंग से खेती कर सके. उन्होंने रबी फसलों के उन्नत खेती, जैविक खेती तेलहन, दलहन की खेती, गेहूं, चना, सरसों की खेती समेत आधुनिक खेती मोटे अनाज के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी. इसके अलावा 90 प्रतिशत अनुदान पर सोलर पंप किसानों को उपलब्ध कराया जायेगा इसकी भी विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीओ राजाराम प्रसाद, दिलीप तिवारी, रोहित सिंह, कृष्णा हेम्ब्रम, हीरालाल दे, आजाद अंसारी, संतोष राणा, जीवलाल राय समेत काफी संख्या में किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है