वरीय संवाददाता, देवघर. नगर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर बेला बगान निवासी अनिकेश कुमार राय पर गुरुवार की रात करीब 8:45 बजे जानलेवा हमला हुआ. घटना नगर थानांतर्गत बेलाबगान कालीबाड़ी के समीप की है, जब वह नंदन पहाड़ से अपने घर लौट रहा था. मामले में अमित यादव, साहिल खान, अक्षांश सिंह व 7-8 अज्ञात युवकों को आरोपी बनाया गया है. आरोप है कि इन सभी ने उसे रास्ते में घेर लिया. अनिकेश की बाइक की चाबी निकाल ली और उससे रंगदारी के रूप में ₹20,000 की मांग की गयी. अनिकेश ने पैसे देने से इनकार किया, तो अमित यादव ने उस पर धारदार भुजाली से वार कर दिया. वहीं, साहिल खान ने पिस्टल के बट से उसके सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं गिर पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ये सभी युवक पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रह चुके हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से अनिकेश को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित के परिजनों ने इस पूरे मामले की सूचना पुलिस को दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि हमलावरों को स्थानीय थाना पुलिस का कोई भय नहीं है, और वे खुलेआम अपराध करते हैं. पीड़ित परिवार ने देवघर प्रशासन से सुरक्षा और दोषियों की गिरफ्तारी की गुहार लगायी है. सूत्रों के अनुसार, मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. ॰नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान कालीबाड़ी मुहल्ले के पास की वारदात ॰रंगदारी नहीं देने पर धारदार हथियार व पिस्टल के बट से हमले का आरोप ॰घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ॰आरोपियों पर पहले भी दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है